हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म और नशा तस्करी: कुल्लू पुलिस ने चंडीगढ़ से 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने चंडीगढ़ से दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला वर्ष 2010 में दर्ज हुआ था. इसमें आरोपित पर अपहरण, दुष्कर्म का मामला दर्ज था.

उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार
उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 2:10 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस लगातार उद्घोषित अपराधियों की धर पकड़ में जुटी है. सोमवार को कुल्लू पुलिस ने चंडीगढ़ से दो शातिरों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पहला मामला वर्ष 2010 में दर्ज हुआ था. इसमें आरोपित पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज था. इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. 31 जुलाई को कुल्लू न्यायालय ने व्यक्ति को उद्घोषित अपराधी घोषित करार दिया था. सोमवार को पुलिस ने सुनियोजित तरीके से शातिर को पीजीई चंडीगढ़ की पार्किंग से गिरफ्तार किया है.

60 वर्षीय राजेश जोशी निवासी रामशीला अखाड़ा बाजार का रहने वाला है. वहींं, दूसरे मामले में एक व्यक्ति पर एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2015 में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद से व्यक्ति न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था. 31 जुलाई को स्पेशल जज कुल्लू की अदालन ने उद्घाोषित अपराधी करार दिया.

इसके बाद पुलिस ने छानबीन की और साेमवार को चंडीगढ़ में नाइट फूड रेस्टोरेंट के पास गिरफ्तार किया. 33 वर्षीय संजीव कुमार कनखरी हमीरपुर का निवासी है. पुलिस ने दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है और अब इन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-कुल्लू पुलिस ने मणिकर्ण घाटी में 855 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को किया गिफ्तार

Last Updated : Oct 13, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details