कुल्लू:बंजार उपमंडल के लारजी में बीते दिनों हुई वाहन चोरी के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. इस मामले में कुल्लू पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक कुल्लू पुलिस की टीम इस गिरोह के 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
ये है पूरा मामला
दरअसल कुल्लू पुलिस की टीम ने बीते दिनों गाड़ी में लोहे की गार्डर चोरी कर ले जा रहे पांच युवकों को पकड़ा था. इस मामले में पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि यह वैन चोरी की है. इसके बाद कुल्लू पुलिस की टीम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए मंडी से तीन अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ करते हुए अब दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं. जांच में पता चला है कि ये गिरोह गाड़ियों की चोरी कर उन्हें बेचने का काम करता था.