हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस ने UP से गिरफ्तार किया ढोंगी तांत्रिक व सहयोगी महिला, नाबालिग लड़की से की थी ठगी - पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया ढोंगी तांत्रिक

कुल्लू में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए ठगी मामले में जिला पुलिस ने दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं, जिसमें ढोंगी तांत्रिक व उसकी सहयोगी महिला शामिल हैं. दोनों ने पूजा पाठ के बहाने से नाबालिग लड़की के घर से जेबरात व नकदी चुराई थी. (Fraud case with minor girl in Kullu) (Kullu police arrested two people from UP)

Kullu police arrested two people from UP
कुल्लू पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया ढोंगी तांत्रिक व सहयोगी महिला

By

Published : Dec 21, 2022, 4:50 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के रायसन में एक नाबालिग लड़की के साथ ठगी का मामला सामने आया है. मामले के आरोप में कुल्लू पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ढोंगी तांत्रिक व उसकी सहयोगी महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं, कुल्लू पुलिस दोनों आरोपियों को कुल्लू ले आई है और अब पुलिस दोनों आरोपियों से इस मामले के बारे में पूछताछ कर रही है. (Fraud case with minor girl in Kullu) (Kullu police arrested two people from UP)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को रायसन निवासी मति आरती देवी ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह और उसका पति चंडीगढ़ गए थे तो उनकी गैर हाजरी में उसकी 11वीं कक्षा में पढ़ रही बेटी ने किसी तांत्रिक व उसकी सहयोगी को घर पर बुलाकर पुजा पाठ करवाया था. उस दौरान तांत्रिक व उसकी सहयोगी ने शिकायतकर्ता के घर से पूजा पाठ के बहाने से बेटी को ठग कर घर में रखे सारे जेबरात व नकदी को लेकर भाग गए थे.

शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस थाना कुल्लू में अभियोग दर्ज किया गया और जिला कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशिष शर्मा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया. जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशिष शर्मा ने खुद किया. शिकायतकर्ता और उसके परिवार को तांत्रिक व उसकी सहयोगी के एक मोबाईल फोन के अलावा कुछ भी मालूम न था और वे दोनों फोन भी आरोपी ने बंद कर रखे थे. जिस कारण पुलिस को आरोपियों तक पहुंच पाना बहुत ही मुश्किल हो गया था.

अभियोग के अन्वेषण को आगे बढ़ाने व आरोपियों का पता लगाने के लिए साइबर सेल कुल्लू के आरक्षी विकास ने तकनीकि सहायता प्रदान की. तकनीकि अन्वेषण से तांत्रिक व उसके सहयोगी के असली नाम व पता मालूम हुए और उप निरीक्षक चमन लाल, मुख्य आरक्षी हेमंत व आरक्षी गौरव पर आधारित विशेष पुलिस दल को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बाहरी राज्य उतर प्रदेश रवाना किया गया. ऐसे में विशेष पुलिस दल दोनों आरोपियों को गाजियाबाद, उतर प्रदेश से अब कुल्लू लाया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 96 हजार रुपये बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के संजय कॉलोनी के निवासी आबिद और गाजियाबाद के राम पार्क निवासी नगीना के रूप में हुई है. तांत्रिक व उसकी सहयोगी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है और दोनों को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा और दोनों आरोपियों से चोरी किए गए जेबरात के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में रिटायर्ड फौजी से 14 लाख रुपए की ठगी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details