कुल्लू:हिमाचल प्रदेश पुलिस की नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में करीब ढाई किलो चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस चरस कब्जे में लेकर आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला भुंतर के सिउंड का है, जहां पुलिस थाना भुंतर की टीम सिउंड में चेकिंग पर तैनात थी. इस दौरान नाकाबंदी पर एक स्कूटर (PB 07Z 6902) मणिकर्ण की ओर से आते दिखा, लेकिन पुलिस टीम को सामने देख आरोपी स्कूटर को रोका और पीछे मोड़कर तेजी से भागने लगा. इस दौरान कुछ दूरी पर आरोपी स्कूटर सहित सड़क पर गिर गया और घायल हो गया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो स्कूटर सवार के कब्जे से 1.106 किलोग्राम चरस मिला.
आरोपी की पहचान संदीप कुमार (40 वर्ष) के रूप में हुई है. जो गुरु गोविंद सिंह नगर, जिला होशियारपुर, पंजाब का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी संदीप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में थाना भुंतर में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी के चोटिल होने की वजह से उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए भेजा.