कुल्लू: जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. इसी कड़ी में जरी पुलिस चौकी और मणिकर्ण पुलिस चौकी की टीम ने गश्त और नाकेबंदी के दौरान तीन अलग-अलग मामलों में 2.275 किलोग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने तीनों मामलों के आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जरी चौकी इंचार्ज एएसआई नंदलाल की टीम ने मलाणा की भुर्जी मोड़ के पास नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान एक नेपाली मूल का व्यक्ति पैदल आ रहा था. शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने नेपाल निवासी करण को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस चौकी मणिकर्ण की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान चनाल बेहड़ के के समीप मुंबई, महाराष्ट्र के 70 वर्षीय हेक्टर बी कॉमर्स के कब्जे से 370 ग्राम चरस बरामद की. वहीं, तीसरे मामले में पुलिस ने छलाल ब्रिज के पास एक व्यक्ति के कब्जे से 205 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी की पहचान 55 वर्षीय तोता राम रशोल निवासी के रूप के पहचान हुई है.