हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2.275 किग्रा चरस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - चरस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

नशे के काले कारोबार से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से जगह-जगह पर नाकाबंदी और गश्त भी बढ़ाई गई है. नशा तस्करों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन मामले में 2.275 किग्रा चरस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2019, 1:07 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. इसी कड़ी में जरी पुलिस चौकी और मणिकर्ण पुलिस चौकी की टीम ने गश्त और नाकेबंदी के दौरान तीन अलग-अलग मामलों में 2.275 किलोग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने तीनों मामलों के आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार जरी चौकी इंचार्ज एएसआई नंदलाल की टीम ने मलाणा की भुर्जी मोड़ के पास नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान एक नेपाली मूल का व्यक्ति पैदल आ रहा था. शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने नेपाल निवासी करण को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस चौकी मणिकर्ण की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान चनाल बेहड़ के के समीप मुंबई, महाराष्ट्र के 70 वर्षीय हेक्टर बी कॉमर्स के कब्जे से 370 ग्राम चरस बरामद की. वहीं, तीसरे मामले में पुलिस ने छलाल ब्रिज के पास एक व्यक्ति के कब्जे से 205 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी की पहचान 55 वर्षीय तोता राम रशोल निवासी के रूप के पहचान हुई है.

ये भी पढ़ें: भुंतर में दिनदहाड़े टिप्पर चालक पर जानलेवा हमला, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में ला रही है और नशे के काले कारोबार से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से जगह-जगह पर नाकाबंदी और गश्त भी बढ़ाई गई है. नशा तस्करों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में लैब असिस्टेंट ने मिट्टी का तेल छिड़क कर किया आत्मदाह, मानसिक रूप से परेशान था मृतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details