कुल्लू: नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. बावजूद इसके प्रदेश में नशा तस्करी के मामले कम नहीं हो रहे हैं. वहीं, जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के कारण घाटी में भी पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 5 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. (drug smugglers in kullu)
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मणिकर्ण क्षेत्र में नाकाबंदी पर थी. इसी दौरान पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के कसोल के ग्राहण नामक स्थान पर 24 वर्षीय राज ठाकुर को तलाशी के लिए रोका. पुलिस को युवक की हरकतों पर शक हुआ और जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1.5 किलोग्राम चरस बरामद की. जिसके चलते पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक मंडी जिले के चच्योट तहसील का रहने वाला है.