हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में जुआ खेलते हुए एक महिला समेत 9 लोग गिरफ्तार, मौके से हजारों रुपये बरामद - gambling act kullu police

गुप्त सूचना के अनुसार कुल्लू सदर थाना की टीम ने कुल्लू के चंडीगढ़ बिहाल क्षेत्र के एक वांगय तमांग के घर में तत्काल छापामारी की गई. जिसमें वांगय तमांग के परिसर में एक महिला सहित नौ लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया.

कुल्लू में जुआ खेलते हुए एक महिला समेत 9 लोग गिरफ्तार

By

Published : Oct 17, 2019, 3:20 PM IST

कुल्लू: जिला में नशे और जुआ के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग ला रही है. पुलिस ने जिला मुख्यालय स्थित चंडीगढ़ बिहाल में पुलिस ने जुआ खेलने के अड्डे की तलाश की और छापेमारी करते हुए एक महिला सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही साथ पुलिस ने मौके से हाजरों की राशि भी बरामद की है.

गौर रहे कि एक गुप्त सूचना के अनुसार कुल्लू सदर थाना की टीम ने कुल्लू के चंडीगढ़ बिहाल क्षेत्र के एक वांगय तमांग के घर में तत्काल छापामारी की गई. जिसमें वांगय तमांग के परिसर में एक महिला सहित नौ लोगों को जुआ खेलते पाया गया, मकान मालिक खुद वहां मौजूद था. मौके पर 69,390 रुपये भी बरामद किए गए. पुलिस ने मामले को सार्वजनिक करते हुए कहा कि अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जुआ खेलते हरीश कुमार, छोटू राम, प्रेम नेगी, मोहन सिंह, नानक चंद, दलीप सिंह, केशव राम, चक्र बहादुर, कमला देवी, वांज्ञाल तमांग समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि इनसे जुआ के लिए लगाए पैसे को भी बरामद किया है. एसपी ने बताया कि पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है.

ये भे पढ़ें: किन्नौर के 'जख्मों' की दास्तां...जर्रे-जर्रे पर तबाही का मंजर...भारत को रोशन कर अंधेरी हो गई ये गलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details