हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, अबतक 11 लोग गिरफ्तार

बंजार उपमंडल के लारजी में बीते दिनों हुई वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कुल्लू पुलिस की टीम ने इस मामले में अबतक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जांच के दौरान अबतक 4 मोटरसाइकिल और एक वैन को भी बरामद कर लिया हैं.

photo
फोटो

By

Published : May 4, 2021, 7:19 PM IST

कुल्लू:बंजार उपमंडल के लारजी में बीते दिनों हुई वाहन चोरी के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. इस मामले में कुल्लू पुलिस ने एक ओर को आरोपी कोे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है.

ये है पूरा मामला

इस मामले में अब तक कुल्लू पुलिस की टीम ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी आरोपी वाहन चोरी के मामले से जुड़े हुए हैं. कुल्लू पुलिस की टीम ने बीते दिनों लोहे की गार्डर चोरी करने वाले युवको के वैन की जब छानबीन की तो जांच में पता चला कि यह वैन चोरी की है. इस मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने मंडी जिला से तीन अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, उनसे पूछताछ करते हुए दो और मोटरसाइकिल जब्त की थी. अब इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-कुल्लू पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 लोग गिरफ्तार

वाहनों की चोरी कर बेचते थे शातिर

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की छानबीन में पता चला कि यह सभी व्यक्ति वाहनों की चोरी करते थे. उसके बाद उनके नंबर और इंजन नंबर बदलकर उन्हें बेचने का काम करते थे. अब इस मामले में भीखम राम निवासी पण्डोह जिला मंडी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अरोपी से चोरी किए गए वाहनों की पूछताछ कर रही है.

अबतक 11आरोपी गिरफ्तार

एसपी कुल्लू ने बताया कि कुल्लू पुलिस की टीम ने इस मामले में अबतक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जांच के दौरान अबतक 4 मोटरसाइकिल और एक वैन को भी बरामद कर लिया हैं.

ये भी पढ़ें-नगर परिषद कुल्लू के वार्ड 8 को किया सैनिटाइज, लोगों को कोरोना को लेकर किया गया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details