हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस को बड़ी सफलता, नशा तस्करी मामले नाइजीरियन मूल का शख्स गिरफ्तार - कुल्लू न्यूज

नशा तस्करी मामलों में कुल्लू पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कुल्लू पुलिस ने रविवार को दिल्ली से नाइजीरियन मूल के चिट्टा सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

police arrested nigerian drug peddler
नाइजीरियन युवक दिल्ली से गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2020, 3:30 PM IST

कुल्लूः नशा तस्करी मामले में कुल्लू पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कुल्लू पुलिस ने रविवार को दिल्ली से नाइजीरियन मूल के चिट्टा सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक कुल्लू पुलिस ने बीते दिनों आरोपी नेश राम से 10.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह पिछले दिन ही इस चिट्टे की खेप को दिल्ली में एक नाइजीरियन से लेकर आया था. इसके बाद कुल्लू पुलिस की एक स्पेशल टीम ने रविवार को दिल्ली से नाइजीरियन मूल के युवक गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान आरोपी के पास कोई पासपोर्ट या वीजा नहीं मिला है. बताया जा रहा है आरोपी भारत में गैर कानूनी तरीके से रह रहा था.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फॉरेन एक्ट की धारा 14 के अंतर्गत भी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने पिछले दो महीनों के अंदर 10 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स की सप्लाई की थी. यह सभी विदेशी नागरिक भी जेल में बंद है. युवक की पहचान 26 वर्षीय हेनरी वुचुव उर्फ मार्क निवासी इमोस्टेट नाइजीरिया के रूप में हुई है. यह युवक पिछले छह साल से दिल्ली में रह रहा था.

ये भी पढ़ेंःकुल्लू में 1.560 किलोग्राम चरस के साथ महिला गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details