कुल्लूः नशा तस्करी मामले में कुल्लू पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कुल्लू पुलिस ने रविवार को दिल्ली से नाइजीरियन मूल के चिट्टा सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.
जानकारी के मुताबिक कुल्लू पुलिस ने बीते दिनों आरोपी नेश राम से 10.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह पिछले दिन ही इस चिट्टे की खेप को दिल्ली में एक नाइजीरियन से लेकर आया था. इसके बाद कुल्लू पुलिस की एक स्पेशल टीम ने रविवार को दिल्ली से नाइजीरियन मूल के युवक गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान आरोपी के पास कोई पासपोर्ट या वीजा नहीं मिला है. बताया जा रहा है आरोपी भारत में गैर कानूनी तरीके से रह रहा था.