हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Kullu Police caught charas: पुलिस ने बजौरा में 4.15 KG चरस के साथ नेपाली व्यक्ति को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2022, 2:29 PM IST

कुल्लू जिले में नशे का कारोबार फैलता जा रहा है. सोमवार को बजौरा में ब्यास नदी के किनारे पुलिस की टीम ने नेपाली मूल के व्यक्ति को 4 किलो 15 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (Kullu Police caught charas) किया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.

Kullu Police arrested Nepali man with 4 kg charas
पुलिस ने बजौरा में चरस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार.

कुल्लू: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में ब्यास नदी के किनारे पुलिस की टीम ने नेपाली मूल के व्यक्ति को 4 किलो 15 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी व्यक्ति को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह के समय पुलिस की टीम इलाके की गश्त कर रही थी. उसी दौरान पुलिस की टीम ब्यास नदी के किनारे निर्माणाधीन सड़क से गुजर रही थी तो उन्हें बड़ी पाइपों के पीछे एक व्यक्ति छिपा हुआ दिखाई दिया. व्यक्ति को छिपा हुआ देख पुलिस उसकी और बढ़ी और उस ओर जाने लगी तो व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और कंटीली तारों की ओर भागने की कोशिश करने लगा. व्यक्ति को भागता देख पुलिस ने भी चुस्ती दिखाई और उसे काबू कर लिया.

व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम ईश्वर मगर निवासी नेपाल (Kullu Police arrested Nepali man ) बताया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके बैग के अंदर से चरस बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. आरोपी का अदालत से पुलिस रिमांड मांगा जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था और आगे किसी बेचने के लिए जा रहा था. एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि कुल्लू पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी है और आने वाले समय में भी नशा तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें:'21 सालों से सड़क का इंतजार, अब तो सुन लो पुकार, सिर्फ वोट मांगने आ जाते हो हर बार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details