हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी मामले में कुल्लू पुलिस को कामयाबी, महिला के साथ मुख्य आरोपी झारखंड से गिरफ्तार - ऑनलाइन ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने एक महिला के साथ की 75459 रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले के मुख्य आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है.

Kullu police arrested main accused
ऑनलाइन ठगी का आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

By

Published : Nov 23, 2020, 9:15 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि कुल्लू पुलिस इसको लेकर लोगों को जागरूक भी कर रही है. कुल्लू पुलिस ने एक महिला के साथ की 75459 रुपये की ऑनलाइन ठगी करने मामले के मुख्य आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है.

कुल्लू पुलिस नवंबर माह में साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी करने पर बिहार व झारखंड से सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जानकारी के अनुसार कुल्लू की एक महिला ने सदर थाना में केस दर्ज करवाया था कि उन्हें एक पार्सल रिसीव करना था. इसके चलते एक व्यक्ति का फोन आया, जिसमें उसने खुद को पार्सल वाला बता कर इन्हें कुछ लिंक भेजे और उन पर क्लिक करने को कहा. इसके बाद उनके मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर को बताने के बाद उनके अकाउंट से 75,459 रुपये निकाल लिए.

इसके लिए एसपी कुल्लू ने उप निरीक्षक नाग देव, उप निरीक्षक रिंकू के अलावा योगेंद्र कुमार, कर्मचंद, अमर सिंह, प्रवीण कुमार, आरक्षी आशा, सुषमा, विक्रांत व सोनू ने 30 वर्षीय राफूल अंसारी उर्फ गुड्डू निवासी खोरदीह, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा झारखंड को गिरफ्तार कर कुल्लू लाया गया है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि जांच टीम ने नवंबर माह में अब साइबर व ऑनलाइन के केसों के सात आरोपियों को बिहार और झारखंड से गिरफ्तार किया और इनसे अभी तक 12,5500 रुपये की राशि बरामद कर लोगों को वापस की है. उन्होंने जिलावासियों से कहा कि वह किसी को भी अपना ओटीपी नंबर न बताएं. साथ ऐसे फोन आने पर पुलिस को सूचित करें.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने लिया संज्ञान, भेजा उच्च स्तरीय जांच दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details