हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चरस के साथ पकड़े पंजाब के 4 युवक - नशा तस्कर

नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत जिला कुल्लू की जरी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चार युवकों से 515 ग्राम चरस बरामद की. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Sep 27, 2019, 6:34 PM IST

कुल्लू: नशा तस्करों के खिलाफ अपने अभियान में कुल्लू पुलिस ने जरी क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान चार युवकों से 515 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चारों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है.

कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस दल ने भुंतर मणिकर्ण सड़क पर नाकाबंदी के दौरान एक कार को चेकिंग के लिए रोका, इस दौरान पुलिस ने गाड़ी में बैठे युवकों से 515 ग्राम चरस बरामद की.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों युवकों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुछताछ शुरू कर दी है.

आरोपी युवकों की पहचान मोहाली पंजाब निवासी 26 वर्षीय नरेंद्र कुमार, 24 वर्षीय सेक्टर 27 चंडीगढ़ निवासी प्रबल कौशल, 23 वर्षीय मोहाली निवासी शुभम और 24 वर्षीय चंडीगढ़ निवासी मानचिंत सिंह के तौर पर हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details