कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली में साइबर सेल व मनाली पुलिस ने मिलकर एक फर्जी कर्नल को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को बीआरओ (BRO) का रिटायर्ड कर्नल बताकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. आरोपी देशभर में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाने के साथ साथ मनाली और इसके आस पास के इलाकों में कम से कम 20 लोगों को अपना निशाना बना चुका है.
जानकारी के अनुसार आरोपी ने दिल्ली के कारोबारी से फोन पर संपर्क किया. फोन पर खुद को बीआरओ का कर्नल बताकर उसे बीआरओ में किसी काम ठेका दिलवाने का लालच देकर मनाली बुलाया. आरोपी ने खुद को रिटायर्ड कर्नल बताते हुए कहा कि वो बीआरओ में काम काज देखता है. बीआरओ के जवानों और स्टोर के लिए सामान की खरीददारी होगी. आरोपी ने दिल्ली के कारोबारी को खरीदादारी का टैंडर दिलवाने का भरोसा दिलवाते हुए 25 हजार रुपये एडवांस में ले लिए. इसके बाद आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.