हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अमृतसर से गिरफ्तार किया उद्घोषित अपराधी, 2014 से दे रहा था चकमा - कुल्लू पुलिस

पुलिस ने पंजाब के अमृतसर से उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वह पिछले एक साल से फरार चल रहा था

Kullu police arrested arrested criminal from Amritsar
कुल्लू पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किया उद्घोषित अपराधी

By

Published : Mar 4, 2020, 10:45 AM IST

कुल्लू:पुलिस ने पंजाब के अमृतसर से उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था, लेकिन मंगलवार को कुल्लू पुलिस की एक टीम ने उसे दबोच लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उद्घोषित अपराधी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में 19 मई 2014 को आईपीसी की धारा 324, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

मामले की छानबीन करने के बाद कोर्ट ने सरवजीत सिंह (39), पुत्र सुवेग सिंह, निवासी बरार, तहसील अजनाला, जिला अमृतसर को पेशी के लिए बुलाया था. कई बार नोटिस देने के बावजूद भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ. इसके बाद कोर्ट ने 11 अप्रैल 2019 को सरवजीत सिंह को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया सरवजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. भुंतर थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details