हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kullu Crime: कुल्लू में एमडीएम और हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Kullu youth arrested with heroin

कुल्ल पुलिस ने चेकिंग के दौरान जिया के पास से एक युवक को एमडीएम और हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...(Kullu crime news) (Kullu police arrested accused with heroin )

Kullu Crime
एमडीएम और हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 5:08 PM IST

कुल्लू:हिमाचल पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद नशे के सौदागर धड़ल्ले से अवैध नशा का व्यापार कर रहे हैं. ताजा मामला जिला कुल्लू के जिया का है. जहां फोरलेन सड़क पर कुल्लू पुलिस की टीम ने एक युवक को पकड़ा. पुलिस ने युवक के कब्जे से 5.15 ग्राम एमडीएम नशीला पदार्थ और 14.57 ग्राम हेरोइन बरामद की. पुलिस ने नशीले पदार्थों को कब्जे में ले लिया और अब आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है.

फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी युवक कहां से यह नशीला पदार्थ लेकर आया था. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस की टीम जिया में कहूं धार फोरलेन सड़क पर गश्त कर रही थी तो, इस दौरान उन्हें एक संदिग्ध युवक वहां नजर आया. पुलिस को युवक की गतिविधियों पर शक हुआ. शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक की तलाशी ली. इस दौरान आरोपी युवक के पास से 5.15 ग्राम एमडीएम नशीला पदार्थ और 14.57 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ. आरोपी युवक की पहचान सूरज प्रकाश निवासी पारला के रूप में हुई है.

एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक को अदालत में पेश किया जा रहा है. वही आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह एमडीएम जैसा नशीला पदार्थ कहां से लेकर आया था और यहां किसे बेचने के लिए जा रहा था? उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू में चरस और हेरोइन की तस्करी करने वाले तस्करों पर कुल्लू पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताकि जिला कुल्लू को जल्द से जल्द नशा मुक्त किया जा सके.

ये भी पढ़ें:Sirmaur Child Kidnapping Case: बच्चा अपहरण और फिरौती मामले में कोर्ट का फैसला, युवती सहित 3 को उम्रकैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details