हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बुलेट चोरी का आरोपी बाइक के साथ गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ का है युवक

कुल्लू के अखाड़ा बाजार से देर रात बुलेट चोरी करने के आरोप पर कुल्लू पुलिस की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी युवक से पुलिस ने बुलेट को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक से जिला में हुई अन्य चोरी के मामले को लेकर अब आरोपी से पूछताछ करेगी.

youth-arrested-in-bullet-theft-case-in-kullu
बुलेट चोरी के मामले में युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2021, 8:47 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 9:33 PM IST

कुल्लूःजिला के अखाड़ा बाजार से देर रात बुलेट चोरी करने के आरोप पर कुल्लू पुलिस की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी युवक से पुलिस ने बुलेट को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक से जिला में हुई अन्य चोरी के मामले को लेकर अब आरोपी से पूछताछ करेगी.

बुलेट चोरी का आरोपी गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुलेट के मालिक महेंद्र निवासी अखाड़ा बाजार कुल्लू ने बताया कि जब उसने अपने घर से दुकान पर जाने के लिए अपना बुलेट देखा तो वहां पर बुलेट HP-34-A8781 नहीं था, जिसे रात को उसने अपने घर के बाहर खड़ा किया था. चोरी की शिकायत मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम ने शहर में लगे कैमरों को चेक किया और आरोपी के रूट का पता लगा कर आरोपी दीपक पाठक निवासी बस्तर छतीसगढ़ को गिरफ्तार कर उसके पास से बुलेट बरामद कर ली.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. फिलहाल अभी आगे का कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-परवाणू पुलिस ने एक व्यक्ति से बरामद की तेंदुए की खाल, बेचने की फिराक में था आरोपी

ये भी पढ़ें:सैलानियों को शिमला पुलिस का संदेश: 'घूमने तो आएं जरूर, पर नियमों का पालन करना होगा हुजूर'

Last Updated : Jun 16, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details