आनी: रविवार को पुलिस थाना आनी के तहत एक युवक को आधा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल आनी पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने व्यक्ति को शक के आधार पर पकड़ा है.
आरोपी ने डर से झाड़ियों में फैंका बैग
जानकारी देते हुए कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आनी के कमांद के टिप्पर आरन निवासी 23 वर्षीय पवन कुमार, शमशर से गुगरा की तरफ पैदल जा रहा था. इसी दौरान पुलिस भी इस ओर गश्त पर जा रही थी. एक व्यक्ति दाएं कन्धे पर एक बैग उठाये गुगरा से शमशर की तरफ पैदल आ रहा था. वहीं, पुलिस की गाड़ी अपनी तरफ आती देखकर व्यक्ति ने बैग झाड़ियों में फेंक दिया और पैदल आगे चलता रहा.