कुल्लू: जिला पुलिस ने आभूषण चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने ही मालिक के घर से सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर लिया था. गहने बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिाय है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अजय कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनकी पत्नी ने अपने सोने के गहने घर पर ही अलमारी में रखे थे. इसी मकान के एक कमरे में वो मोमो आदि बनाने का काम करते हैं. यहीं से उनके कामगार ववेली स्थित उनके ढाबे पर मोमो बनाकर लाते हैं.
एक मई को पड़ोस में शादी समारोह में जाने के लिए उनकी पत्नी ने मंगलसूत्र अलमारी से निकाला, लेकिन मंगलसूत्र से लॉकेट गायब था. इसकी कीमत करीब 80 हजार थी.