कुल्लू: पुलिस लगातार नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है. इसी के तहत मंगलवार रात को पुलिस टीम ने जरी में नाकाबंदी के दौरान एक नेपाल मूल की महिला से एक किलो 560 ग्राम चरस बरामद की.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे महिला तरस्कर से एक किलो 560 ग्राम चरस बरामद कर महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला से पूछातछ की जा रही है कि वह इतनी बड़ी मात्रा में चरस कहां से लाल रही थी और कहां सप्लाई करने जा रही थी.
कुल्लू में 1.560 किलोग्राम चरस के साथ महिला गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - 1 किलो 560 ग्राम चरस सहित महिला गिरफ्तार
कुल्लू पुलिस ने नेपाली मूल की महिला से 1 किलो 560 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है. महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह चरस कहां से लाई थी और किसे देने जा रही थी.
![कुल्लू में 1.560 किलोग्राम चरस के साथ महिला गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस Kullu police arrested a Nepali woman with charas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5969034-833-5969034-1580907393404.jpg)
पुलिस कर रही पूछताछ
TAGGED:
Kullu charas case