कुल्लू: बंजार पुलिस ने बठाहड़ चौक पर एक कार से तीन किलो चरस बरामद की है. पुलिस ने कार को सीज कर कब्जे में ले लिया है.
बंजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 किलो चरस के साथ धरा तस्कर - एसपी गौरव सिंह
कुल्लू पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने बठाहड़ चौक पर एक युवक की कार से 3 किलो चरस बरामद की है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बंजार की एक टीम गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस जब बठाहड़ चौक पर थी तो सामने से आ रही कार एचपी 55, 9666 को तलाशी के लिए रोका गया. कार में देवी सिंह नामक युवक सवार था जिसके घर कुल्लू के कड़ौन में बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इस पर पुलिस को कुछ संदेह हुआ. कार की तलाशी के दौरान पुलिस को तीन किलो चरस बरामद हुई. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.