कुल्लू: हिमाचल पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाती रहती है, इसके बावजूद प्रदेश में नशा तस्करी मामले में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला कुल्लू से है. कुल्लू पुलिस की टीम ने भुंतर व बंजार में दो अलग-अलग मामले में 4 किलो 17 ग्राम चरस बरामद की है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
कुल्लू पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने जा रही है. ताकि चरस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सके. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस थाना बंजार की टीम ने सोझा के समीप पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में नाकाबंदी की. इस दौरान छोटू लाल (36 वर्ष) के कब्जे से 3 किलो 1 ग्राम चरस बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बंजार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.