कुल्लू : कोरोना वायरस के संदिग्धों को प्रशासन द्वारा कुछ समय के लिए स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. कुछ संदिग्ध निगरानी से भागने की कोशिश कर रहे हैं, जो खुद की और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं.
क्वारंटाइन से भागे युवक को कुल्लू पुलिस ने दबोचा, मामला दर्ज - कुल्लू पुलिस
कुल्लू पुलिस ने लारजी में मंडी गुरुद्वारा में क्वारांटाइन से भागे युवक को पकड़ा. युवक के खिलाफ कार्रवाई कर उसे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन पर रखा गया है.
ताजा मामला मंडी से सामने आया है. मंडी से भागे युवक को कुल्लू पुलिस ने दबोचा है. मंडी गुरुद्वारे में क्वाराटांइन से भागे युवक को कुल्लू पुलिस ने लारजी के पास पकड़ लिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया किदुर्गा दत्त पुत्र हारफ़ू राम निवासी बलीधार डाकखाना बचुट तह. बंजार को इसके 5 अन्य साथियों के साथ मंडी जिला में गुरुद्वारा में क्वारांटाइन पर रखा गया था जो यह वहां से भाग गया था. जिसे कुल्लू पुलिस की टीम ने लारजी के पास पकड़ लिया है जिसके खिलाफ कार्रवाई कर इसे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन पर रखा है.