मनाली:पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर पुलिस को नशे के खिलाफ सफलता मिली है. पुलिस ने मनाली में अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों से 260 ग्राम चरस बरामद की है. इनमें एक आरोपी पंजाब का रहने वाला है और दूसरा व्यक्ति मनाली का स्थानीय निवासी ही है.
नशे के खिलाफ मनाली पुलिस को मिली कामयाबी, 2 लोगों से 260 ग्राम चरस की बरामद - नशे के खिलाफ मिली कामयाबी
जिला कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम छेडी हुई है. पुलिस ने अपनी इस मुहिम के तहत अब तक कई नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पंहुचा दिया है.
ये भी पढ़ें: 48वें दिन कश्मीर के अधिकतर हिस्सों से प्रतिबंध हटा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट ठप
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम शहर में गश्त पर थी उसी दौरान रवि कुमार निवासी मनाली को तलाशी के लिए रोका गया तो उसके पास से 110 ग्राम चरस बरामद की गई. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने मनालसु नाला के पास संगरूर पंजाब निवासी गुरविंद्र को भी गश्त के दौरान तलाशी लेने पर 150 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया. मनाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.