हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kullu Police Action: लापरवाह ड्राइवरों पर कुल्लू पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 महीने में 6374 चालान, 12.74 लाख जुर्माना वसूला - कुल्लू ट्रैफिक पुलिस चालान

कुल्लू पुलिस ने लापरवाही से ड्राइविंग करने और यातायात नियमों को तोड़ने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. दो माह में कुल्लू पुलिस ने 6374 चालान काटे हैं. साथ ही ₹12.74 लाख जुर्माना वसूला है. पढ़िए पूरी खबर...(Kullu Police Action) (Kullu Police Action against careless drivers)

Kullu Police Action
कुल्लू पुलिस ने 2 महीने में काटा 6374 चालान

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 12:45 PM IST

कुल्लू:यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल्लू पुलिस सख्त हो गई है. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों को लगातार चालान काटे जा रहे हैं. कुल्लू पुलिस की टीम ने करीब दो माह के भीतर ही 6374 चालकों के चालान काटे हैं. साथ ही 1 अगस्त से 25 सितंबर तक पुलिस ने 12 लाख 74 हजार 50 जुर्माना भी वसूल किया है.

इन दिनों मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल्लू पुलिस ने जिले भर में लगातार चेकिंग अभियान चला रखा है. ताकि सड़क हादसों के मामलों पर अंकुश लग सके. आगे भी लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा. कुल्लू पुलिस चालान के साथ-साथ चालकों को सड़क दुर्घटनाओं को कम करने, ड्राइवरों को संयमित होकर गाड़ी चलाने, खुद को भी सुरक्षित रखें और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखे, इसकी विशेष रूप से जानकारी दी दे रही है.

कुल्लू पुलिस ने 2 महीने में काटा 6374 चालान

यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर कटा चालान: कुल्लू जिला में बिना हेलमेट के बाइक चलाने में युवा सबसे आगे हैं. इसको देखते हुए पुलिस ने अगस्त माह में 2100 लोगों के चालान किए. इसके बावजूद भी लगातार कुल्लू के युवा गलियों में बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है. वही, कार ड्राइवरों को सीट बेल्ट लगाने की आदत नहीं है. ऐसे में अब पुलिस सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने बिना सीट बेल्ट 314 गाड़ी ड्राइवरों के चालान किए हैं. इसके अलावा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 3,471 गाड़ी ड्राइवरों के चालान किए हैं.

नशे में गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों का चालान:पुलिस ने रात के समय ढालपुर चौक में इन दिनों रोज नाका लगाया हुआ है. इसमें शराब पीकर ड्राइविंग करने वाले 68 लोगों का चालान कर जुर्माना लगाया गया है. अक्सर लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है. इसके ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बात करने वाले 202 लोगों के चालान किए गए. वहीं, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 145, तेज गति से गाड़ी चलाने पर 40, बिना इंश्योंरेस के 34 वाहन चालकों के चालान किए गए.

12 लाख 77 हजार जुर्माना वसूला: एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा जिला कुल्लू में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 6,374 गाड़ी ड्राइवरों के चालान किए गए. जिससे 12 लाख 77 हजार 50 रुपये जुर्माना वसूल गया है. यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा. इसके अलावा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है. स्कूलों में जाकर भी छात्रों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी जा रही है. ताकि सड़कों पर लोग गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन कर सके.

ये भी पढ़ें:International Kullu Dussehra: सीएम ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे के कर्टन रेजर का किया शुभारंभ, 19 देशों के सांस्कृतिक दल लेंगे हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details