कुल्लू:यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल्लू पुलिस सख्त हो गई है. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों को लगातार चालान काटे जा रहे हैं. कुल्लू पुलिस की टीम ने करीब दो माह के भीतर ही 6374 चालकों के चालान काटे हैं. साथ ही 1 अगस्त से 25 सितंबर तक पुलिस ने 12 लाख 74 हजार 50 जुर्माना भी वसूल किया है.
इन दिनों मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल्लू पुलिस ने जिले भर में लगातार चेकिंग अभियान चला रखा है. ताकि सड़क हादसों के मामलों पर अंकुश लग सके. आगे भी लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा. कुल्लू पुलिस चालान के साथ-साथ चालकों को सड़क दुर्घटनाओं को कम करने, ड्राइवरों को संयमित होकर गाड़ी चलाने, खुद को भी सुरक्षित रखें और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखे, इसकी विशेष रूप से जानकारी दी दे रही है.
यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर कटा चालान: कुल्लू जिला में बिना हेलमेट के बाइक चलाने में युवा सबसे आगे हैं. इसको देखते हुए पुलिस ने अगस्त माह में 2100 लोगों के चालान किए. इसके बावजूद भी लगातार कुल्लू के युवा गलियों में बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है. वही, कार ड्राइवरों को सीट बेल्ट लगाने की आदत नहीं है. ऐसे में अब पुलिस सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने बिना सीट बेल्ट 314 गाड़ी ड्राइवरों के चालान किए हैं. इसके अलावा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 3,471 गाड़ी ड्राइवरों के चालान किए हैं.