कुल्लूः जिला पुलिस ने 26 अक्टूबर 2019 को बजौरा में पकड़ी एक किलो 200 ग्राम चरस के मामले में एक आरोपी की 49 लाख की संपत्ति को सीज किया है. मुख्य आरोपी टहल सिंह की 18 लाख की संपत्ति को पुलिस पहले ही जब्त कर चुकी है.
चरस तस्कर और नशा खरीदार के बीच में आरोपी एजेंट का काम करता था. पुलिस ने जब उसके बैंक खातों की जांच की तो उसके खाते से लाखों का लेन-देन पाया गया. जबकि उसकी संपत्ति का आय के अनुसार मैच नहीं हो पाई. जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी संपत्ति को सीज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय आरोपी गिरधर निवासी लंंगवैली कुल्लू अपने भाइयों में सबसे छोटा है. बीवी और बच्चों के साथ अपने भाइयों से अलग रहता है.
आरोपी के पिता 85 वर्ष के हैं. आरोपी के पास आय का कोई भी साधन मौजूद नहीं है ना ही इसके परिवार का कोई व्यवसाय हैं. बावजूद आरोपी ने अपने पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट से 32 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन की थी. आरोपी ने करीब 12 लाख रुपये की एक गाड़ी 30 सितंबर 2019 में खरीदी थी. इसके अलावा आरोपी ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर घर बनाया है. जिसकी कीमत 37 लाख 33200 रुपये आंकी गई है.
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपी की ओर से करीब 32 लाख की बैंक ट्रांजेक्शन करना, करीब 12 लाख रुपये की महंगी गाड़ी खरीदना, नया घर बनाना उसकी आय के स्रोत के अनुरूप नहीं है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 के अंतर्गत आरोपी की करीब 49 लाख रुपये की संपत्ति को सीज किया गया है.
ये भी पढ़ेंःजान जोखिम में डाल 9 लोगों ने पार किया रोहतांग दर्रा, वीडियो वायरल