कुल्लू:केंद्र सरकार के द्वारा साल 2023 का बजट जारी कर दिया गया है. तो वहीं, इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिली है. इसके अलावा श्री अन्न योजना से देश भर में मोटे अनाज के संरक्षण को प्रोत्साहन मिलेगा. वहीं, 50 नई हवाई अड्डे बनाने की बात भी केंद्रीय बजट में कही गई है. जिससे जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा को भी कनेक्टिविटी से जोड़ने की पर्यटन कारोबारियों ने उम्मीद जताई है. केंद्रीय बजट के बारे में जब कुल्लू में स्थानीय जनता से बात की गई तो उन्होंने भी इस बजट को आम जनता के हित में बताया.
क्षेत्रीय हवाई-संपर्क में होगा सुधार-कुल्लू के पर्यटन कारोबारी अभिनव वशिष्ठ का कहना है कि केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि क्षेत्रीय हवाई-संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, जल हवाई अड्डे और हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे. इस घोषणा से चल रही उड़ान योजना को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. जिसका उद्देश्य देश भर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करना है. अभिनव का कहना है कि अब पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार के माध्यम से भुंतर हवाई अड्डा में भी कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा. जिससे देशभर के पर्यटक दिल्ली से आसानी से मनाली पहुंच सकेंगे.
इनकम टैक्स स्लैब 5 लाख से 7 लाख -युवक नितिन का कहना है कि लंबे समय से आमजन के द्वारा यह मांग रखी जा रही थी कि इनकम टैक्स स्लैब को बढ़ाया जाए. क्योंकि अब महंगाई भी काफी बढ़ चुकी है. जिसके चलते लोगों के खर्चे भी बढ़ गए हैं. केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स स्लैब 5 लाख से 7 लाख रुपए कर दिया गया है. जिससे देश भर के करोड़ों लोगों को राहत मिली है.
गौरतलब है कि इनकम टैक्स स्लैब में आखिरी बदलाव साल 2014 में किया गया था. तब से इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं हुआ था. बीते 9 साल में महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है और नौकरी पेशा लोग हर बार बजट से राहत की उम्मीद लगाए रहते थे, लेकिन 2014 के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ था. इस बार वित्त मंत्री ने वेतनभोगियों को बड़ी राहत दी है.