कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के मैदान में जहां इन दिनों अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की धूम है. वहीं, यहां प्रदर्शनी मैदान में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. दशहरा घूमने आए लोगों को स्टॉलों पर कोदरे के आटे से बने सिड्डू, बाजरे की खिचड़ी, कोदरे के आटे से बनी चाय भी पीने को मिल रही है. इस प्रदर्शनी में लोगों को पारंपरिक अनाजों के बारे में जहां जानकारी दी जा रही है. वहीं, इससे होने वाले फायदे के बारे में भी विशेष रूप से बताया जा रहा है.
बाहरी राज्यों से भी व्यापारी यहां पर अपना सामान बेचने के लिए पहुंचे हैं. सरकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को प्रशासन द्वारा जानकारी दी जा रही है. ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में भी कृषि विभाग द्वारा एक स्टॉल लगाया गया है, जहां पर मोटे अनाज के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
कृषि विभाग के इस स्टॉल में इन पारंपरिक अनाजों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. साथ ही इनकेस सेवन से किस तरह लोगों को विभिन्न बीमारियों से मुक्ति मिलती है, इसके बारे में बताया जा रहा है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में किस तरह से इसकी खेती की जाती है, उसके बारे में भी विभाग लोगों को जागरुक कर रहा है. प्रदर्शनी मैदान में बने लगाए गए स्टॉल में कोदरे के आटे से बनी चाय लोगों की पसंद बनी हुई है. इसके अलावा कोदरे के आटे से बना हुआ डोसा, सिड्डू, चिल्डू सहित अन्य उत्पाद भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.