हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kullu Pandoh Road Restored: 3 दिनों बाद बहाल हुआ कुल्लू-पंडोह सड़क मार्ग, तेल टैंकर और गैस सिलेंडर की गाड़ियां कुल्लू रवाना

3 दिनों के बाद कुल्लू पंडोह सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है. 1 हजार से अधिक फंसे वाहनों को मंडी भेजा गया है. वहीं, मंडी में फंसे हुए तेल के टैंकर और रसोई गैस की गाड़ियों को भी अब कुल्लू भेजा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.. (Kullu Pandoh Road Restored)

Kullu Pandoh Road Restored
कुल्लू पंडोह सड़क मार्ग हुआ बहाल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 5:05 PM IST

सीपीएस सुंदर ठाकुर का बयान

कल्लू:जिला कल्लू के मुख्यालय ढालपुर से मंडी को जोड़ने वाले पंडोह में क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्ग को लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की टीम ने एक बार फिर से बहाल कर दिया है. वहीं, बजौरा में फंसे फल और सब्जियों के 1000 से अधिक वाहनों को भी पंडोह होते हुए मंडी की ओर भेजा गया है. जिससे अब वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली है. इसके अलावा मंडी में फंसे हुए तेल के टैंकर और रसोई गैस की गाड़ियों को भी अब कुल्लू भेजा गया है. ताकि जिला कुल्लू में पेट्रोलियम पदार्थों की कमी ना हो सके. वही सीपीएस सुंदर ठाकुर ने भी पंडोह में मौके पर जाकर क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया.

दरअसल, बीते तीन दिनों से पंडोह में सड़क मार्ग बाधित होने के चलते बजौरा में हजारों वाहन फंस गए थे. इसके अलावा वाया कटोला सड़क मार्ग अभी भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद चल रहा है. ऐसे में वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और वाहनों में रखी हुई फल सब्जियां भी खराब हो रही थी. अब सड़क मार्ग के बहाल होने से वाहनों को पंडोह होते हुए भेजा जा रहा है.

'प्राकृतिक आपदा से हजारों करोड़ रुपये का हुआ नुकसान':सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि पंडोह में भूस्खलन के चलते सड़क को खासा नुकसान हुआ है. ऐसे में कुल्लू और मंडी प्रशासन आपस में मिलकर समन्वय स्थापित कर इस सड़क की मरम्मत की दिशा में कार्य करेंगे. यहां पर फंसे हुए वाहनों को अब निकाला जा रहा है और मंडी से भी बड़े वाहनों को सामान लेकर कुल्लू आने दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से सरकार को भी हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. लेकिन उसके बाद भी सरकार प्रभावित परिवारों की मदद करने में जुटी हुई है. जल्द ही सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Kullu Landslide : आनी में दहशत में लोग, 40 घरों को खतरा, चंद सेकेंड में ताश के पत्तों की तरह ढह गई 8 इमारतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details