कुल्लू:जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में एक युवक व एक महिला को गिरफ्तार किया है. युवक के कब्जे से हेरोइन बरामद की गई है तो वहीं, महिला के कब्जे से चरस बरामद की गई है. पुलिस ने नशीले पदार्थों को अपने कब्जे में ले लिया है और अब दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह नशीले पदार्थ लेकर आए थे और आगे किसे बेचने के लिए जा रहे थे. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस की टीम बबेली में गश्त कर रही थी. तो उसी दौरान पंजाब के रहने वाले एक युवक के कब्जे से 9 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. आरोपी युवक की पहचान अशोक कुमार मोगा पंजाब उम्र 36 साल के रूप में हुई हैं. अब आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है.