हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kullu News: कुल्लू में पुलिस ने हेरोइन के साथ पकड़े लड़का और लड़की - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल के जिला कुल्लू में एक लड़के और एक लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान इनके कब्जे से पुलिस ने 7.5 ग्राम हेरोइन बरामद की है. वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने शनाह में एक टीन पोश मकान में जुआ खेल रहे 3 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है. पढ़ें पूरी खबर... (Kullu News).

Kullu drug case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 3:23 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में नशा तस्कर के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने शीशा माटी में हेरोइन तस्करी के मामले में एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरे मामले में निरमंड में जुआ खेलने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की है. पुलिस की टीम के द्वारा दोनों मामलों में अब कार्रवाई की जा रही है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में जब कुल्लू पुलिस की टीम शीशा माटी में गश्त पर थी तो इस दौरान उन्होंने गाड़ी में सवार एक युवक और युवती की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 7.5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

ये भी पढ़ें-Govt of India Emergency Alert : क्या आपके पास भी आया भारत सरकार का 'इमरजेंसी अलर्ट' मैसेज, जानें वजह

कुल्लू पुलिस की टीम लगातार अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है- साक्षी वर्मा, एसपी कुल्लू

गाड़ी में सवार एक युवती व आरोपी युवक की पहचान संजय दत्त (26 साल) निवासी कुल्लू के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को अब अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा. वहीं, दूसरे मामले में थाना निरमंड पुलिस टीम ने शनाह में एक टीन पोश मकान में जुआ खेल रहे 3 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मौके पर 21,000 रुपये नगद बरामद किया गया और इस संदर्भ में थाना निरमंड में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-Hamas Israel War Effects: हिमाचल का 'मिनी इजरायल' पड़ा वीरान, कसोल आए इजरायली नागरिकों में टेंशन, स्वदेश लौटने को बेचैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details