कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के सैंज में पिन पार्वती नदी में आई बाढ़ के चलते भारी नुकसान हुआ है. यहां पर 40 दुकानें व 30 मकान बाढ़ की चपेट में आ गई हैं तो वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी मंगलवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला कुल्लू का एरियल सर्वे किया. इस दौरान उन्होंने मणिकर्ण, मनाली, कुल्लू, सैंज घाटी का हवाई दौरा किया और जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत राहत देने के बारे में निर्देश जारी किए.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सैंज घाटी में अभी और कितना नुकसान हुआ है. इसके बारे में पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर को वहां भेजा जा रहा है. हेलीकॉप्टर में पुलिस के अधिकारी सेटेलाइट फोन के साथ मौजूद रहेंगे और वहां पर जाकर वस्तुस्थिति का पता लगाया जाएगा. फिलहाल सैंज में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए 1 करोड़ की राहत राशि जारी की गई है. इसके अलावा जिला कुल्लू में बंद सड़कों को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
'बुधवार तक बिजली, पानी बहाल होने की उम्मीद': मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला कुल्लू में भारी बारिश व ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसे में यहां पर अतिरिक्त अधिकारियों की टीम भी तैनात कर दी गई है. जो सड़क बिजली व पानी की व्यवस्था को बहाल करने में अपना काम करेगी. वहीं, सीएम ने उम्मीद जताई है कि बुधवार तक जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में बिजली व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व बाढ़ के चलते 27 लोगों की मौत हुई है और मंडी जिले के अलावा ऊना में भी भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में अब राज्य स्तर पर भी एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी राहत कार्यों को प्रमुखता से देखेंगे.