हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू हत्याकांड की सुलझी गुत्थी, हरीश चंद मर्डर केस में 4 युवक गिरफ्तार - कुल्लू क्राइम न्यूज

Kullu Murder Case: कुल्लू जिले के सोंडा धार में हुए हरिश चंद हत्याकांड मामले में कुल्लू पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी युवकों ने कुल्लू पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. ये सभी दशहरा उत्सव से लौट रहे थे, जब इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

Kullu Murder Case
कुल्लू हत्याकांड में 4 युवक गिरफ्तार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 2:32 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की दियार घाटी के सोंडा धार हत्याकांड मामले में कुल्लू पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवकों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा पूरी की जा रही है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन चारों आरोपियों को हवाई के युवक हरीश चंद के हत्याकांड मामले में शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने चारों युवकों से कड़ी पूछताछ की, जिसमें चारों आरोपियों ने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल कर लिया है.

दशहरे से लौट रहे थे सभी: कुल्लू पुलिस ने बताया कि हरीश चंद और चारों आरोपी युवक कुल्लू दशहरा से वापस लौट रहे थे. इसके बाद इन्होंने रास्ते में शराब का सेवन किया. शराब पीते हुए किसी बात को लेकर चारों युवकों की हरिश चंद के साथ बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई की बात हाथापाई तक पहुंच गई और चारों युवकों ने हरिश चंद को पीट-पीट कर मार डाला. जिसके बाद चारों युवक उसे लहुलूहान हालत में वहीं छोड़ कर भाग खड़े हुए. शव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 युवकों की गिरफ्तार कर लिया और अब चारों आरोपियों ने कुल्लू पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपियों की पहचान राकेश कुमार निवासी मरोट, चेतराम निवासी मरोट, हीरालाल निवासी दियार धारा और चेतराम निवासी हवाई के तौर पर की गई है.

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि मंगलवार रात को जिला कुल्लू की दियार घाटी के सोंडा धार में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. हरीश चंद (मृतक) अपने साथियों के साथ मंगलवार रात को दशहरा उत्सव से वापस घर लौट रहा था, लेकिन वह मंगलवार देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचा. रात के समय सोंडा धार में रास्ते से गुजर रहे लोगों ने हरीश चंद को लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा और परिजनों और पुलिस को इसके बारे में सूचित किया. जिसके बाद पुलिस और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल हरीश चंद को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने हरिश चंद को मृत करार दिया.

एसपी कुल्लू की अपराधियों को चेतावनी: मामले में परिजनों ने हरीश चंद की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामला दर्ज करवाया और कुल्लू पुलिस को कुछ युवकों के नाम बताए. जिसके आधार पर पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ करनी शुरू कर दी. जिसके बाद चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. कुल्लू पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि हरिश चंद हत्या मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले में इस तरह की हरकतों को अंजाम देने वाले किसी भी गुनहगार को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:कुल्लू दशहरे से लौट रहे युवक का लहूलुहान शव मिला, परिजनों को हत्या का शक, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details