हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सैंज मर्डर केस के आरोपी ने की आत्महत्या, शाकटी के जंगल में मिला शव, सूचना पर पुलिस टीम मौके पर रवाना

Kullu Murder Accused Commits Suicide: कुल्लू जिले में सैंज पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव शाकटी के जंगल में मिला है. बताया जा रहा है कि यह शव प्रेम सिंह मर्डर केस में आरोपी राम बहादुर की है, जिसने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 3:15 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की सैंज घाटी के शाकटी के जंगल में एक व्यक्ति का शव जंगल से लटका हुआ मिला. मामले की सूचना मिलते ही सैंज पुलिस की टीम भी शाकटी के लिए रवाना हो गई. वही, आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान राम बहादुर के रूप में हुई है. राम बहादुर पर निरमंड के रहने वाले प्रेम सिंह की हत्या का आरोप था. बीते दिन ही पुलिस की टीम ने प्रेम सिंह के शव को निहारनी से बरामद किया था और इस मामले में आरोपी राम बहादुर की तलाश की जा रही थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने सूचना दी की शाकटी के जंगल में एक व्यक्ति का शव है. स्थानीय लोगों ने जब नजदीक जाकर देखा तो यह शव राम बहादुर का था. ऐसे में उन्होंने सैंज पुलिस को सूचित किया. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम मौके की और रवाना हो गई है. पुलिस शव को पहले अपने कब्जे लेगी औप उसके बाज लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सैंज पुलिस के अनुसार बीते दिन मझान गांव के बुधराम ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. बुधराम ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उसे जानकारी दी गई कि उसके मामा प्रेम सिंह निवासी सरगा निरमंड का शव निहारनी में पड़ा हुआ है. ऐसे में वह स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी गई. बुधराम ने बताया कि उसके मामा बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे थे और उन्हें एक व्यक्ति राम बहादुर के साथ अंतिम बार देखा गया था.

जब वह मौके पर पहुंचे तो पुलिस टीम ने देखा कि प्रेम सिंह का शव निहारनी में पड़ा हुआ है और वहां शराब की बोतल भी पड़ी हुई हैं. ऐसे में बुधराम ने पुलिस को बताया कि उसे शक है कि राम बहादुर ने पहले उसके मामा के साथ पहले शराब पी और उसके बाद डंडे और पत्थरों से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. क्योंकि मौके पर खून से सने डंडे और पत्थर भी बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें:सैंज घाटी के निहारनी में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details