कुल्लू:हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए होम आइसोलेशन किट का बीते दिनों वितरण शुरू किया गया है. जिला स्तर पर भी यह किट अब मरीजों को दी जा रही हैं. जिला कुल्लू में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा इस किट के वितरण मामले पर कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने आपत्ति जताई है.
बीजेपी मंत्रियों के द्वारा किट बांटना गलत
कुल्लू विधानसभा के विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अपने शब्दों में साफ कहा था कि इस किट को सिर्फ विधायक ही बांटेंगे लेकिन कुल्लू में कुछ बीजेपी नेताओं को मात्र फोटो खींचने का शौक है. वह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर इस किट को बांट रहे हैं जो गलत है. सुंदर ठाकुर का कहना है कि अगर उन्हें कांग्रेस के साथ प्रतिस्पर्धा करनी है तो वह ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर और दवाइयां कोरोना संक्रमित मरीजों को उपलब्ध करवाएं, लेकिन मीडिया में आने की चाहत के चलते कुल्लू में बीजेपी के नेता ही इस किट को बांट रहे हैं जो सरासर गलत है.