कुल्लू:सदर विधायक और कांग्रेस नेता सुंदर सिंह ठाकुर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी एक भ्रष्ट पार्टी है, इसका सबूत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर डॉ. राजीव बिंदल ने दिया है.
बीजेपी नया अध्यक्ष नहीं बना पा रही है. पार्टी को पता ही नहीं चल रहा है कि किसे कमान सौंपी जाए. कांग्रेस विधायक ने बताया कि सोशल मीडिया में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक चर्चा चल पड़ी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में बधाई का दौर भी शुरू हो गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही वह चर्चा बंद हो गई. जिसके चलते पूरे देश भर में बीजेपी हंसी का पात्र बन गई है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले के चलते अब अपने आप को ईमानदार बताने वाली बीजेपी का चेहरा सबके सामने आ गया है. इसका खामियाजा भी उन्हें जल्द ही भुगतना होगा.