हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान आम जनता को सरकार से नहीं मिली मदद: कुल्लू विधायक - जयराम सरकार पर निशाना

कुल्लू सदर से विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने जयराम सरकार पर लॉकडाउन के दौरान लोगों को झूठे आश्वासन देने के आरोप लगाए हैं. विधायक ने कहा कि इस साल प्रदेश में पर्यटन कारोबार बिल्कुल खत्म हो गया है और पर्यटन कारोबार के साथ जुड़े हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा हो गया है.

sunder singh thakur, kullu mla
सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक

By

Published : May 3, 2020, 11:48 AM IST

कुल्लू: सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर लॉकडाउन के दौरान लोगों को सुविधा न देने का आरोप लगाया है. विधायक ने सरकार पर छोटे कारोबारियों के हित में कोई भी फैसला न लेने का भी आरोप जड़ा है.

सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर फैसले के लिए केंद्र सरकार का मुंह ताकती रहती है. जबकि प्रदेश सरकार को अपने विवेक से काम लेना चाहिए और जनता के हित में तुरंत फैसले लेने चाहिए. विधायक ने कहा कि इस साल प्रदेश में पर्यटन कारोबार बिल्कुल खत्म हो गया है और पर्यटन कारोबार के साथ जुड़े हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा हो गया है.

विधायक कहना है कि प्रदेश सरकार ने न तो लोगों के बिजली और पानी के बिल माफ किए और न ही छोटे दुकानदारों के हित में कोई कदम उठाया. सरकार ने मकान मालिकों से किरायेदारों का किराया माफ करने की अपील की, लेकिन अपने स्तर पर इस विषय में कोई भी कोशिश नहीं की.

वीडियो.

कुल्लू सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार सरकारी बैंकों से लोगों की किश्तें न काटने के आश्वासन देती रही, लेकिन सरकार का यह वादा भी अधूरा साबित हुआ. छोटे व्यापारियों व दुकानदारों ने कर्ज लेकर अपना व्यापार शुरु किया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्हें कोई भी राहत न मिलन पर मध्यम व गरीब तबका अपने खर्चे निकालने के लिए भी सक्षम नहीं रहा.

विधायक ने प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द केंद्र सरकार से पैकेज लाने की मांग की है, ताकि मध्यम व गरीब वर्ग के लोगों की मदद हो सके. प्रदेश में लॉकडाउन के तीसरे चरण के शुरू होने के बावजूद अभी तक सरकार छोटे व्यापारियों व दुकानदारों के लिए राहत वाली घोषणा नहीं कर पाई है. जिसके चलते हजारों लोगों के रोजगार पर संशय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details