कुल्लू:जिले के उप मंडल आनी में ज्वेलर्स व्यापारी तोतराम सोनी का 5 दिनों के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है. दरअसल, व्यापारी तोतराम सोनी अपने परिवार के साथ 11 सितंबर को शिमला से आनी के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उसके बाद वह आनी नहीं पहुंचे. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर एनडीआरएफ टीम के साथ मिलकर तोतराम का तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक टीम को गाड़ी के नंबर प्लेट के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है. वहीं, एनडीआरएफ की टीम लगातार सतलुज नदी के किनारे पर गाड़ी और लापता व्यक्तियों की तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर को तोतराम के बड़े भाई गीता राम ने इस मामले में आनी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भाई और उसका परिवार 11 सितंबर से लापता चल रहे हैं. लापता तोतराम के भाई गीता राम ने बताया कि 11 सितंबर की रात उसके भाई ने नगान पेट्रोल पंप पर कार में तेल भरवाया, लेकिन उसके बाद से उसका और उसके परिवार का कोई पता नहीं चल पाया है. जबकि सभी के मोबाइल नंबर भी बंद चल रखे हैं. तोतराम सोनी अपनी पत्नी लता सोनी और बेटी सोनिया के साथ आनी की ओर आ रहे थे. लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने आनी में सड़क किनारे तलाशी अभियान शुरू कर दिया.