हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MC ने झुग्गी झोपड़ियों में किया स्प्रे, COVID-19 को लेकर लोगों को किया जागरूक - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस से निपटने के लिए नगर परिषद कुल्लू भी अब मैदान में उतर आई है. नगर परिषद की ओर से जहां ढालपुर में लोगों के हाथ धुलवाएं जा रहे हैं. वहीं, सरवरी में झुगी झोपड़ियों को भी कीटनाशक से स्प्रे किया जा रहा है.

Kullu MC
COVID-19 को लेकर लोगों को किया जागरूक

By

Published : Mar 25, 2020, 12:18 PM IST

कुल्लू: कोरोना वायरस से निपटने को लेकर इन दिनों जहां कुल्लू प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, नगर परिषद कुल्लू की ओर से भी ढालपुर चौक पर सभी लोगों के हाथों को सेनिटाइजर से धुलवाया जा रहा है.

नगर परिषद के कर्मियों ने लोगों के हाथों को साफ रखने का संदेश दिया. वहीं, सरवरी में भी झुग्गी झोपड़ी को कीटनाशक का स्प्रे किया गया. झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों के हाथ भी धुलवाए गए और उन्हें हाथ साफ करने का भी आग्रह किया गया.

इस दौरान नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मंहत भी मौजूद रहे. उन्होंने शहर के लोगों से भी अपील की है कि वह घरों से निकलने वाले कूड़े को भी कहीं पर न फेंके. अगर एक दिन सफाई कर्मी नहीं भी आता है तो कूड़ा घरों पर ही रखे. साथ ही अपने आसपास व हाथों को हमेशा साफ रखने की बात कही है.

वीडियो.

वहीं, नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत का कहना है कि सरवरी में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भी सेनिटाइज किया गया है और उन्हें भी हिदायत दी गई है कि वे अपने हाथों को लगातार साफ करते रहे.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए नगर परिषद कुल्लू की ओर से भी प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं शहर भर में भी लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह उचित दूरी बनाए रखें और संक्रमण वाले क्षेत्रों की ओर रुख ना करें ताकि कुल्लू शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

ये भी पढे़ं:विक्रमादित्य ने की एक महीने का वेतन छोड़ने की पेशकश, पीएम के लॉकडाउन का किया स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details