कुल्लू: जिला कल्लू की पैरा खिलाड़ी ज्योति ठाकुर गोल्ड मेडल जीतकर वापस बंजार लौटी हैं. ज्योति ठाकुर ग्राम पंचायत बालागड़ के जलाफढ़ गांव की रहने वाली हैं. ज्योति ठाकुर के नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटने पर भव्य स्वागत हुआ. पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीणों ने ज्योति का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. वहीं, ज्योति ठाकुर ने भी लोगों का आभार जताया.
ज्योति ने बताया कि अब उसका सपना अंतरराष्ट्रीय पैरा प्रतियोगिता में भाग लेकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने का है. जिसकी तैयारियों में वो अभी से ही जुट गई हैं. इसके अलावा ज्योति ठाकुर ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि वह कभी भी अपनी विकलांगता को अभिशाप नहीं समझे, बल्कि वरदान समझे. आज के दौर में कोई भी किसी से कम नहीं है. दिव्यांग विशेष खिलाड़ी भी अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन देश-विदेश में कर रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
वहीं, इस दौरान जिला कुल्लू भाजपा महिला मोर्चा प्रवक्ता खेमा दीपक ने भी विशेष रूप से ज्योति ठाकुर को सम्मानित किया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए खेमा दीपक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पैरा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में लगातार काम रही है और विशेष खिलाड़ियों का भी मान सम्मान किया जा रहा है. ज्योति ठाकुर ने बंजार के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी शिक्षा ग्रहण की है और राष्ट्रीय पैरा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर ज्योति ठाकुर ने बंजार के साथ साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. बता दें कि पैरा खिलाड़ी ज्योति ठाकुर बचपन से ही पैरों से विकलांग हैं और साल 2022 से ज्योति ने पैरा गेम्स में भाग लेना शुरू किया है.
बता दें कि ज्योति ठाकुर ने इससे पहले दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भी भाग लिया था और उड़ीसा में भी आयोजित पैरा गेम्स में गोल्ड मेडल जीते थे. इसके अलावा पुणे में भी पैरा गेम्स में शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में ज्योति ठाकुर ने 2 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीता था. जिसके बाद अब ज्योति ने पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा गोवा में 9 से 13 जनवरी 2024 तक आयोजित पैरा राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में शॉटपुट में गोल्ड मेडल व डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता है.
ये भी पढे़ं:FIH Olympic Qualifiers 2024: जर्मनी ने भारत को हराकर पेरिस ओलंपिक का कटाया टिकट, भारत के पास अभी भी क्वालिफाई करने का मौका