हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Aug 23, 2019, 11:03 AM IST

Updated : Aug 23, 2019, 3:20 PM IST

ETV Bharat / state

यातायात के लिए बहाल हुआ जलोड़ी दर्रा, 58 पंचायत के लोगों ने ली राहत की सांस

एनएच-305 पर आनी मार्ग, जलोड़ी दर्रा बड़े वाहनों के लिए हुआ बहाल, मार्ग खुलते ही कुल्लू-आनी के मध्य वाहनों की आवाजाही शुरू.

यातायात के लिए बहाल हुआ जलोड़ी दर्रा

कुल्लू: भारी बारिश के चलते उपमंडल बंजार के सोझा के पास भूस्खलन होने के कारण लगभग एक सप्ताह से यातायात के लिए एनएच 305 बन्द हो गया था, लेकिन अब आनी मार्ग कुल्लू वाया जलोड़ी दर्रा से बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है.

मार्ग खुलते ही कुल्लू आनी के मध्य वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. जिससे आनी वाहय सिराज क्षेत्र की 58 पंचायतों के लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि बड़े वाहनों के लिए मार्ग बहाल होते ही हिमाचल पथ परिवहन निगम की कुल्लू से बागीपुल बाया आनी रूट की बस जलोड़ी दर्रा को पार कर आनी पहुंची है.

वीडियो.

इस मार्ग को एनएच प्राधिकरण ने छोटे वाहने के लिए पहले ही बहाल कर दिया गया था, जबकि बड़े वाहनों की बहाली के लिए कार्य में तेजी लाकर वीरवार को इसे बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है.
कुल्लू मंडी से वाया जलोड़ी दर्रा होकर रामपुर किन्नौर की ओर आने-जाने वाले यात्री अब इस मार्ग से आसानी से सफर कर सकेंगे.

Last Updated : Aug 23, 2019, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details