कुल्लू:जिला कुल्लू के नरोगी के त्रेहन में 14 जून को हुए एचआरटीसी बस हादसे की अब मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के द्वारा इस जांच का जिम्मा एसडीएम कुल्लू को सौंपा गया है. वहीं, अब इस मामले की जांच 15 दिन के भीतर पूरी की जाएगी. हादसे की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि इस रूट पर जो बस भेजी गई थी, उसका अभी तक परमिट भी जारी नहीं किया गया था. ऐसे में इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. इस बस को चले हुए महज 18 से 20 दिन ही हुए थे.
HRTC बस हादसे की होगी जांच: एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला की अध्यक्षता में अब इस बात की जांच की जाएगी कि आखिर क्यों इस रूट पर बस को भेजा जा रहा था. जबकि इसका परमिट अभी तक जारी नहीं किया गया था. इससे पहले भी सैंज घाटी के शेंशर के जंगला में निजी बस हादसे का शिकार हुई थी और इस हादसे में भी 13 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, नरोगी सड़क के किनारे पैराफिट ना होना भी इस हादसे का कारण माना जा रहा है. बीते दिनों स्थानीय निवासियों ने भी इस बारे में डीसी कुल्लू को एक पत्र सौंपा और मांग रखी थी कि सड़क की हालत काफी खराब है और यहां पर पैराफिट लगाए जाने चाहिए. इसके अलावा इस रूट पर जो बस पहले भेजी जाती रही है, वह खटारा थी और कई बार बस रूट पर खराब हो चुकी है.