हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kullu Flood: आनी में बाढ़ में मकान सहित बहे 3 लोग, कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शव बरामद - Himachal Pradesh flood

कुल्लू जिले में हो रही भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात है. बीते सोमवार को आई बाढ़ में आनी में एक मकान बह गया, जिसके साथ तीन लोग भी बह गए. हादसे के तीन दिन बाद आज तीनों लोगों का शव बरामद हुआ है. (kullu house washed away ) (3 people died in Aani kullu flood) (kullu flood)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 2:26 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों फिर से हो रही भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं, जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में भी बारिश और बाढ़ से भारी तबाही मची है. आनी उपमंडल की पोखरी पंचायत के रगेली में सोमवार की रात बाढ़ आने से एक मकान सहित तीन लोग बह गए. हादसे के बाद 10 किलोमीटर पैदल चलकर प्रशासन मौके पर पहुंचा. वही, आज (बुधवार) सुबह करीब 10 बजे हादसे में मारे गए 3 लोगों के शव बरामद हुए हैं.

हादसे के बाद एसडीएम नरेश वर्मा की अगुवाई में प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन जगह-जगह सड़क मार्ग बाधित होने के कारण प्रशासन को पैदल घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा. एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने कहा हादसे में मारे गए लोगों के शव बरामद होने के बाद पीएचसी शवाड में मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया. मृतकों के आश्रितों के लिए 25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है. एनडीआरएफ टीम के आने से पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से शव बरामद कर लिए गए थे.

आनी में बाढ़ में मकान सहित बहे 3 लोग

उन्होंने बताया कि यह हादसा भारी बारिश के कारण हुआ. हादसे में रामदत्त (48), लीला देवी उर्फ भीमा देवी (46), प्यार दासी (65) की मौत हो गई. उन्होंने कहा प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी. उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश से नुकसान हुआ है. इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

कुल्लू बाढ़ में मकान क्षतिग्रस्त

एसडीएम ने कहा प्रशासन आमजन की सेवा के लिए तत्पर है. भारी बारिश के दौरान लोग एहतियात बरतें और प्रशासन का सहयोग करें. नदी नालों से दूर रहें और अनावश्यक यात्रा न करें. घटना स्थल पर एसडीएम आनी नरेश वर्मा के अलावा तहसीलदार आनी दिलीप शर्मा, बीएमओ आनी डॉ. भागवत मेहता, एसएचओ आनी पंछी लाल विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:Kangra Flood: बाढ़ प्रभावित कांगड़ा के लिए सीएम सुक्खू रवाना, 650 लोगों को किया गया रेस्क्यू, सेना ने संभाला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details