कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल के दौरान प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कोरोना वॉरियर के नाम से कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन अब सभी कोरोना कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. दरअसल, कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में भी कोरोना वार्ड के लिए 50 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी. जिसमें 30 स्टाफ नर्स और 20 वार्ड बॉयज शामिल हैं, जिन्हे स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं. उन्हें अब अस्पताल नहीं आने के लिए कहा गया है. वहीं, कर्मचारियों की प्रदेश सरकार से गुहार है कि रोजगार के लिए सरकार के द्वारा अब कुछ और प्रयास किए जाने चाहिए. ताकि वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके.
दरअसल, बीते कुछ समय से यह सभी कर्मचारी प्रदेश सरकार से उन्हें स्वास्थ्य विभाग में विलय करने की मांग कर रहे थे और सरकार द्वारा भी उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उनकी नौकरी को सुरक्षित रखा जाएगा, लेकिन आज सभी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं, कोविड वार्ड में तैनात कर्मचारी लच्छी राम का कहना है कि प्राकृतिक आपदा में उनका घर भी चला गया और अब नौकरी भी चली गई. ऐसे में अब वह किस तरह से अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे, इसकी चिंता उन्हें सताई जा रही है. लच्छी राम का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी नौकरी को सुरक्षित रखा जाएगा और उनका स्वास्थ्य विभाग में विलय किया जाएगा, लेकिन आज सरकार ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है. जिसके चलते अब वह काफी परेशानी में है.