हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kullu Heliport: पिरडी हेलीपोर्ट प्रस्ताव ड्रॉप, FCA केस में लगे ऑब्जेक्शन, अब मनाली में बनेगा हेलीपोर्ट - Bijli Mahadev Ropeway

कुल्लू के पिरडी में बनने वाला हेलीपोर्ट FCA के ऑब्जेक्शन के बाद ड्रॉप कर दिया गया है. अब पिरडी की बजाय मनाली के आलू ग्राउंड के पास बनाया जाएगा. पिरडी हेलीपोर्ट बनने में बिजली महादेव रोपवे भी अड़चन के रुप में सामने आया है.

Heliport build in Manali instead of Pirdi Kullu.
पिरडी की बजाए मनाली में बनेगा हेलीपोर्ट.

By

Published : May 22, 2023, 7:16 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा हर विधानसभा में एक हेलीपोर्ट बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. जिसके चलते जिला कुल्लू में भी कुल्लू विधानसभा व मनाली विधानसभा में हेलीपोर्ट बनाने का प्रस्ताव रखा गया था. ऐसे में अब मनाली के आलू ग्राउंड में ही हेलीपोर्ट बनाया जाएगा, क्योंकि कुल्लू विधानसभा के पिरडी में हेलीपोर्ट बनाने का कार्य फिलहाल ड्रॉप कर दिया गया है. बता दें की पिरडी में हेलीपोर्ट बनाने के लिए अब एफसीए केस में ऑब्जेक्शन लग गया है. जिसके चलते पर्यटन विभाग के द्वारा इसे ड्रॉप कर दिया गया है.

ऑब्जेक्शन लगने के बाद अब पिरडी हेलीपोर्ट ड्रॉप: कुल्लू विधानसभा के विधायक व सीपीएस सुंदर ठाकुर के द्वारा इस हेलीपोर्ट को बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों से कार्रवाई भी करवाई गई थी और यहां पर वन विभाग के द्वारा पूरी फाइल तैयार कर उसे फॉरेस्ट क्लीयंस के लिए अपलोड भी किया गया था. लेकिन एफसीए केस पर मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज इंटीग्रेटेड रीजनल कार्यालय शिमला की ओर से 24 ऑब्जेक्शन लगाए गए हैं. जिसके चलते यहां पर हेलीपोर्ट नहीं बन पाएगा. अब पर्यटन विभाग के द्वारा मनाली के साथ लगते आलू ग्राउंड में हेलीपोर्ट बनाने की तैयारियां शुरू की जा रही हैं.

बिजली महादेव रोपवे बना अड़चन: पर्यटन विभाग द्वारा मोहल के साथ लगते पिरडी में हेलीपोर्ट बनाने के लिए वन भूमि का चयन किया गया था और यहां पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मिलकर सभी दस्तावेजों को भी तैयार किया था. उसके बाद प्रशासन के साथ मिलकर जिला पर्यटन विभाग ने इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए एफसीए केस अपलोड किया था, लेकिन दोनों बार इस केस पर ऑब्जेक्शन लग गए. पिरडी में जहां पर हेलीपोर्ट की स्थापना होनी है. वहीं, पर ही बिजली महादेव रोपवे का कार्य भी प्रस्तावित है. जिसके चलते यह कहा जा रहा है कि यहां पर हेलीपोर्ट का निर्माण करना सुरक्षित नहीं है.

हेलीपोर्ट से मिलता कुल्लू के पर्यटन को बढ़ावा: पिरडी में अगर हेलीपोर्ट बनता है तो इससे कुल्लू शहर के पर्यटन कारोबार को भी गति मिलेगी. क्योंकि यहां से पर्यटक मोहल पिरडी होते हुए ढालपुर आसानी से पहुंच पाएंगे. वहीं, यहीं से ही बिजली महादेव रोपवे के लिए पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी. हेलीपोर्ट ना बनने से पर्यटकों को जिया रामशिला सड़क मार्ग होते हुए भी पहुंचना होगा. जो उनके लिए सड़क मार्ग से काफी दूर पड़ता है. ऐसे में हेलीपोर्ट ना बनने से यहां के पर्यटन कारोबार को भी नुकसान उठाना पड़ेगा.

मनाली में बनेगा हेलीपोर्ट:जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि पिरडी में हेलीपोर्ट बनाने की योजना को फिलहाल विभाग ने ड्राप कर दिया है. यहां पर एफसीए केस में ऑब्जेक्शन लगने के चलते इसे ड्रॉप किया गया है और अब कुल्लू जिला में सिर्फ मनाली के आलू ग्राउंड में ही हेलीपोर्ट बनाया जाएगा.

ये भी पढे़ं:Kullu Heliport: पिरडी की बजाय अब मनाली में बनेगा हेलीपोर्ट, बिजली महादेव रोपवे बना अड़चन

ABOUT THE AUTHOR

...view details