हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ALERT: भारी बारिश के बाद उफान पर नदी-नाले, प्रशासन जारी किया अलर्ट - Instructions to SDM

मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन तक बारिश का यह क्रम जारी रहेगा. बारिश के कारण बागवानों को अपने उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

भारी बारिश के बाद उफान पर नदी-नाले, प्रशासन जारी किया अलर्ट

By

Published : Aug 1, 2019, 6:36 PM IST

कुल्लू: जिला में बीती रात से हो रही बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. ब्यास और पार्वती नदी समेत जिले की अन्य नदियां उफान पर है. वहीं, बरसात को देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि नदी-नालों के किनारे रह रहे लोगों को वहां से हटाया जाए.

प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि नदी-नालों के समीप न जाएं. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन तक बारिश का यह क्रम जारी रहेगा. बारिश के कारण बागवानों को अपने उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

एडीएम कुल्लू अक्षय सूद का कहना है कि बरसात को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही अलर्ट घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने नदी-नालों के किनारे रह रहे लोगों को हटाने के निर्देश भी संबंधित एसडीएम को दिए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं क्योंकि कभी भी नदी का जल स्तर बढ़ सकता है.

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश: माता-पिता की डांट से नाराज दो बहनों ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details