हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लैक्मे फैशन वीक में चमका हिमाचल, रैंप पर कुल्लवी हैंडलूम के कपड़े पहन मॉडल्स ने बिखेरे जलवे - कुल्लू

विश्व के कई देशों में प्रसिद्ध कुल्लू शॉल अब फैशन की दुनिया में भी धमाल मचाने वाला है, क्योंकि कुल्लू शॉल अब सिर्फ ओढ़ने की शॉल नहीं रहेगी बल्कि इस शॉल से कई डिजाइनदार कपड़े बनाए जाएंगे.

लैक्मे फैशन वीक

By

Published : Mar 7, 2019, 12:01 AM IST

कुल्लू: विश्वके कई देशों में प्रसिद्ध कुल्लू शॉल अब फैशन की दुनिया में भी धमाल मचाने वाला है, क्योंकि कुल्लू शॉल अब सिर्फ ओढ़ने की शॉल नहीं रहेगी बल्कि इस शॉल से कई डिजाइनदार कपड़े बनाए जाएंगे.

बता दें कि पैरो ब्रांड कंपनी ने अब कुल्लू शॉल के डिजाइनदार कपड़े बनाना शुरू कर दिया हैं. पैरो कंपनी ने एशिया की नंबर वन बुनकर सोसायटी भुट्टिको के साथ ये डील की है. भुटिकों पैरो ब्रांड कंपनी को डिजाइनदार शॉल बनाकर देगी और ये कंपनी इन शॉल्स से विभिन्न प्रकार के गारमेंटस तैयार कर फैशन की दुनिया में इसे लॉन्च किया जाएगा.

लैक्मे फैशन वीक

विश्व प्रसिद्ध कपड़ा डिजायनर अनिथ अरोड़ा ने कुल्लू शॉल के कपड़े बनाने के डिजाइन का जिम्मा संभाला है. फैशन की दुनिया की इस बड़ी योजना को कामयाब बनाने के लिए मुंबई में लैक्मे फैशन वीक कुल्लवी हैंडलूम से बने परिधानों को मॉडल्स ने प्रदर्शित किया. इस फैशन शो में वुलमार्क कंपनी के बड़े अधिकारियों के अलावा भुट्टिको शॉल के चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर व ऑस्ट्रेलिया दूतावास के कमिश्नर ने भाग लिया.

इस फैशन शो में कुल्लू शॉल के बनाए गारमेंटस को दुनिया के टॉप मॉडलों ने प्रदर्शित किया. हथकरघा उत्पादों के उत्कृट विपणन के लिए भुट्टि वीवर्ज को-ऑपरेटिव सोसाइटी को वर्ष 2016 में राष्ट्रीय मेरिट प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है. कुल्लवी हथकरघा उत्पादों की डिमांड पूरे विश्व में बढ़ गई है और भुट्टिको इस डिमांड को पूरा करने में जुट गया है.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया वूल उपयोग करने में भी भुट्टिको विश्व का पहला हथकरघा उद्योग बन गया है. आज कुल्लवी हथकरघा उत्पादों की बिक्री सिर्फ भारत में ही नहीं हो रही है, बल्कि यूरोप-अमेरिका में भी इन उत्पादों की भारी मांग है. इंग्लैंड, फ्रांस, पेरिस के बाद अब भुट्टिको के उत्पाद इटली के मिलान शहर में भी पहुंच चुके हैं. लिहाजा अब आधुनिक डिजाइनों में भी कुल्लवी हथकरघा उद्योग के उत्पाद विश्व की मार्केट में उतर आए हैं.

भुट्टिको अभी तक हथकरघा उत्पादों में 1200 से अधिक डिजाइन व 500 से अधिक उत्पाद मार्केट में उतार चुका है. कुल्लू में सहकारिता आंदोलन के चलते जहां हजारों लोग रोजगार कमा रहे हैं, वहीं हैंडलूम में इस जिला ने पूरे विश्व भर में पहचान बनाई है. कुल्लवी शॉल को विश्व भर में प्रसिद्धी दिलवाने वाला हथकरघा उद्योग भुट्टिको ने हथकरघा क्षेत्र में कई नए इतिहास रचे हैं. भुट्टिको ने आधुनिकता के दौर में पहने जाने वाले वस्त्रों के नये डिजाइनतैयार करके देश सहित पूरे विश्व में इस तरह के ऊनी कपड़ों की डिमांड को बढ़ा दिया है.

लैक्मे फैशन वीक

भुट्टिको के चेयरमैन व पूर्व बागवान मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कुल्लवी शॉल व टोपी आज विश्वभर में इसलिए प्रसिद्ध है. उन्होंने कहा कि आज मार्केट में भुट्टिको के कुल्लू उत्पाद की भारी मांग है, इसी को मद्देनजर रखते हुए भुट्टिको ने अब कुल्लू शॉल-टोपी के अलावा ये अन्य उत्पाद भी मार्केट में उतारने वाला हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details