हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ढालपुर में ग्रामीण डाक सेवकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार से लगाई गुहार - Kullu Gramin Dak Sevak Indefinite strike

ढालपुर में ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है. डाक सेवकों ने केंद्र सरकार से उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार लगाई. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 9:28 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में ग्रामीण डाक सेवक फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. वहीं, डाक सेवकों ने केंद्र सरकार से मांग रखी कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए. क्योंकि वे लंबे समय से आमजन की सेवा कर रहे हैं. उन्हें केंद्र सरकार की ओर से जो लाभ दिए जाने हैं, वह नहीं मिल रहे हैं.

जिला कुल्लू ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष सुजिंद्र सिंह ने कहा डाक सेवकों की मांग है कि गठित की गई कमलेश चंद्र समिति द्वारा अनुशंसित 12, 24 और 36 बर्ष की सेवा पूरी करने पर तीन समयवद्ध वित्तीय अन्नयन प्रदान की जाए. वहीं, ग्रेच्युटी पर अधिकतम राशि 1.5 लाख की सीमा से हटाकर कमलेश चंद्र समिति की अनुशंसा के अनुसार अधिकतम राशि 5 लाख बहाल किया जाए.

उन्होंने कहा वर्तमान में सबसे कम वेतन पाने वाले जीडीएस कर्मचारियों के पास अपने लिए किसी चीज की सुविधा नहीं है. चाहे उन्हें कितने भी गंभीर बीमारी क्यों न हो, इसलिए ग्रामीण डाक सेवकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए. इसी के साथ कमलेश चंद्र समिति की अनुशंसा अनुसार डाक सेवकों की छुट्टियां 180 दिनों तक आगे बढ़ाने और समूह बीमा को 5 लाख तक बढ़ाने की मांग भी डाक सेवकों ने सरकार से की है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार सरकार के समक्ष इन मांगों को रखा गया है. लेकिन सरकार की ओर से उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया. ऐसे में अबकी बार सभी डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए और जब तक उनकी मांगे पूरा नहीं होती तब तक वह अपने कार्य को बंद रखेंगे.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर कृषि उत्सव में शामिल हुए आरएस बाली, सीएम सुक्खू के दुबई दौरे के बारे में दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details