कुल्लू: लाहौल की तोद घाटी में छम उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लामा गण, स्थानीय श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों ने भाग लिया.
बता दें कि गेमुर गोम्पा संचालक व तोद घाटी निवासी इस वार्षिक छम नृत्य के द्वारा अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए हुए है. गोम्पा में बुद्ध के ज्ञान स्वरूप मंजूरी के रौद्र रूप के प्रति समर्पित यह विशेष त्योहार है. इस त्योहार में भाग लेने के लिए लाहौल घाटी सहित दूर-दूर से भी तीर्थ यात्री पहुंचे हैं. गोम्पा के प्रांगण में लामा गण ने लोगों के लाभ एवं पवित्रीकरण के लिए प्रभावशाली तांत्रिक नृत्यों को प्रस्तुत किया.