कुल्लू: जिला कुल्लू में बीती रात के समय आग लगने के दो मामले सामने आए हैं. पहले मामले के तहत गड़सा में एक किराने की दुकान में आग लग गई. वहीं, दूसरे मामले में लग घाटी के डूगीलग में भी एक मकान में आग लग गई. डूगीलग में मकान में लगी आग में एक व्यक्ति झुलस गया. जिसका अब ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में गड़सा में एक किराने की दुकान में आग लग गई. इस दुकान के साथ 20 अन्य दुकान जुड़ी हुई थी. ऐसे में पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं, इस अग्निकांड के चलते दुकान में रखा सारा किराने का सामान जलकर राख हो गया. दुकानदार के अनुसार इस अग्निकांड से उसे करीब 11 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. यह दुकान माला देवी निवासी गड़सा की थी और उसने यह दुकान किराए पर ले रखी थी. भुंतर पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है.