कुल्लू: कुल्लू जिले में आज भयंकर अग्निकांड का मामला सामने आया. बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत मोहिनी के सांधा गांव में आज सुबह 2 मंजिला मकान में आग लग गई. मकान में लगी आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि मकान देखते ही देखते पूरी तरह से जलकर राख हो गया. वहीं, गांव में सड़क न होने के चलते ग्रामीणों को आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है
राख के ढेर में मकान तब्दील: मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मोहिनी के सांधा गांव में आज सुबह करीब 10 बजे भगत राम और पुणे राम के 2 मंजिला मकान में आग गई. आग लगते ही घर के सभी सदस्य बाहर निकल गए और उन्होंने इस बारे में ग्रामीणों को बताया. सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिशों में लग गए, लेकिन आग तेजी से भड़क रही थी और पल भर में ही पूरा मकान जलकर राख हो गया.
कुल्लू जिले के बंजार में 2 मंजिला मकान जलकर राख सड़क न होने के चलते हुई देरी: आग लगने की सूचना मिलते ही बंजार से अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके की ओर रवाना हुई, लेकिन गांव तक सड़क न होने के चलते टीम समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई. ऐसे में इस अग्निकांड में पूरा घर जल कर राख हो गया. वहीं, राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और अब नुकसान की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है.
करीब 30 लाख के नुकसान का अनुमान: एसडीएम बंजार हेमचंद वर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आगजनी में अभी तक करीब 30 लाख रुपए की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान लगाया गया है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. बंजार पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. एसडीएम ने बताया कि प्रभावित परिवार को बंजार प्रशासन के द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:Shimla Fire Incident: ठियोग में भीषण अग्निकांड, एक बुजुर्ग जिंदा जला, आग की चपेट में आने से 2 गायों की भी मौत